करणी सेना ने जयंती मनाई

शुजालपुर। करणी सेना की शुजालपुर तहसील इकाई ने वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप की जयंती उत्साह के साथ मनाई। जयंती अवसर पर महाराणा प्रताप के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए उनकी शौर्य गाथा बताई गई। कार्यक्रम में करणी सेना सदस्य अनीता, राखी, शारदा, माया, किरण, निशा, नेहा, कृष्णा , पूनम, सुनीता ,लक्ष्मी, ममता, जयश्री, मेघा, बुलबुल, सपना, विजया, शोभा सहित अन्य उपस्थित थे।

Author: Dainik Awantika