परे चलाएगी विशेष किराया पर वापी-दानापुर-भेस्तान स्पेशल ट्रेन
-रतलाम मंडल के दाहोद, रतलाम, नागदा एवं उज्जैन स्टेशनों पर ठहराव
उज्जैन।पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा एवं अतिरिक्त भीड़ को समायोजित करने के लिए वापी-दानापुर-भेस्तान के बीच विशेष किराए पर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है।इस ट्रेन का रतलाम मंडल के दाहोद,रतलाम,नागदा सहित उज्जैन स्टेशन पर ठहराव होगा।इसे 14 जून से 13 जुलाई तक चलाया जाएगा।
जनसंपर्क अधिकारी-रतलाम मंडल खेमराज मीना ने बताया कि ट्रेन संख्या 09063 वापी-दानापुर स्पेशल 14 जून से 13 जुलाई, 2024 तक वापी से प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार और शनिवार केा 22.00 बजे प्रस्थान कर रतलाम मंडल के दाहोद(03.48/03.50), रतलाम(05.35/05.45), नागदा(06.30/06.32) एवं उज्जैन(07.40/07.45) होकर आरंभिक स्टेशन से गाड़ी प्रस्थान के तीसरे दिन 08.00 बजे दानापुर पहुंचेगी।
इसी तरह, ट्रेन संख्या 09064 दानापुर-भेस्तान स्पेशल 16 जून से 15 जुलाई, 2024 तक प्रत्येक गुरुवार, रविवार और सोमवार को दानापुर से 11.00 बजे प्रस्थान कर रतलाम मंडल के उज्जैन(12.15/12.20), नागदा(14.10/14.12), रतलाम(15.15/15.25), एवं दाहोद(16.45/16.47) होकर आरंभिक स्टेशन से
प्रस्थान के दूसरे दिन 23.30 बजे भेस्तान पहुंचेगी।
इन स्टेशनों पर रूकेगी-
यह ट्रेन दोनों दिशाओं में उधना, किम, भरूच, वडोदरा, गोधरा, दाहोद,रतलाम, नागदा, उज्जैन, संत हिरदाराम नगर, बीना, दमोह, कटनी, मैहर, सतना,मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर और आरा स्टेशन पर रुकेगी। ट्रेन नंबर 09063 का वलसाड, नवसारी और भेस्तान
स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव होगा। इस ट्रेन में स्लीपर क्लास और जनरल सेकंड क्लास कोच होंगे।
ट्रेन संख्या 09063 की बुकिंग 12 जून, 2024 से सभी पीआरएस काउंटरों और IRCTC वेबसाइट पर शुरू होगी। ठहराव और संरचना के समय के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए, यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।