विक्रम वि वि की पीएचडी प्रवेश परीक्षा 18 जुलाई को,आवेदन शुरू

उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन द्वारा पीएच. डी. प्रवेश परीक्षा 18 जुलाई को होगी।परीक्षा मैं शामिल होने वाले आवेदक 30 जून 2024 तक एम. पी. ऑनलाईन के माध्यम से इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन द्वारा दिनांक 18 जुलाई 2024, गुरुवार को आयोजित होने वाली ऑनलाइन कम्प्यूटर बेस्ड पीएच. डी. प्रवेश परीक्षा 2024 की संशोधित अधिसूचना जारी की गई है। कुलसचिव डॉ अनिल कुमार शर्मा के अनुसार इस प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन 30 जून 2024 तक एम. पी. ऑनलाईन की वेबसाइट के माध्यम से किए जा सकते हैं। विस्तृत जानकारी विक्रम विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.vikramuniv.ac.in पर उपलब्ध है।


तीस विषयों में होगी पीएचडी प्रवेश परीक्षा

विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन द्वारा पीएचडी प्रवेश परीक्षा के लिए अधिसूचना जारी की गई है, जिसके अनुसार 18 जुलाई 2024 को होने वाली पीएचडी प्रवेश परीक्षा 30 विषयों में आयोजित की जाएगी। इन विषयों में सम्मिलित हैं, हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत, उर्दू, चित्रकला, संगीत, पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान, प्रा भा इतिहास संस्कृति एवं पुरातत्व, इतिहास, अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान, लोक प्रशासन, समाजशास्त्र, भूगोल, भौतिक शास्त्र, रसायन विज्ञान, सांख्यिकी, भौमिकी, गणित, फॉर्मेसी, वनस्पति शास्त्र, पर्यावरण प्रबंध, प्राणिकी, बायोटेक्नोलॉजी, वाणिज्य, कंप्यूटर विज्ञान, शिक्षा, विधि, व्यवसाय प्रबंध और गृह विज्ञान।