मकान विवाद को लेकर भाईयों ने की मारपीट

दैनिक अवंतिका उज्जैन
उज्जैन। महिदपुर के ग्राम खजूरिया मंसूर में रहने वाले परिवार के बीच मकान का बंटवारा हो गया था। परिवार में शामिल जीवन पिता मदनलाल बरगुंडा के हिस्से में आये मकान में उसने अपने भाई रामेश्वर को रहने के लिये जगह दी थी। जीवन को अपने हिस्से की जरूरत होने पर उसने रामेश्वर से खाली करने के लिये कहा। जिस पर दोनों के बीच विवाद हो गया। रामेश्वर ने राधेश्याम कान्हा और 2 अन्यों के साथ मिलकर जीवन से मारपीट शुरू कर दी। भाईयों को आपस में मारपीट करते देख मां श्यामूबाई और छोटा भाई बाबूलाल बीच-बचाव करने आया तो उनके साथ भी लकड़ी, ताल घूंसों से मारपीट कर घायल कर दिया गया। पुलिस ने जीवन की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच में लिया है।

Author: Dainik Awantika