दलित नेता मनोज परमार को मिला अटल सेवा रत्न सम्मान, फिल्म अभिनेता रंजीत बेदी और दारा सिंह ने दिया अवार्ड
इंदौर। विश्व भ्रष्टाचार निरोधक जन परिषद् द्वारा इन्दौर में श्री अटल सेवा रत्न सम्मान समारोह 2024 आयोजित किया गया ।
उक्त आयोजन में मुख्य अतिथि फ़िल्म अभिनेता रंजित बेदी और बिंदू दारा सिंह थे ।
खेल, चिकित्सा, शिक्षा एवं सामाजिक क्षेत्र सहित जनहित में कार्य करने वाले विभिन्न प्रतिभाओं का अटल रत्न से सम्मान किया गया ।
देश के कई राज्यों से आये प्रबुद्धजनो को श्री अटल सेवा रत्न सम्मान से नवाजा गया ।
इसी श्रृंखला में इन्दौर के दलित नेता जो शोषित वंचितों की आवाज़ उठाने तथा मजदूर वर्ग के हक़ अधिकारो की लड़ाई लड़ने के साथ साथ दलित समाज में रचनात्मक व उत्कृष्ट समाजसेवा के लिये अखिल भारतीय बलाई महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज परमार को अभिनेता रंजित बेदी और बिंदू दारा सिंह द्वारा श्री अटल सेवा रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया ।
प्रदेश के कई राजनीतिक नेताओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने दलित नेता को अटल रत्न से सम्मानित होने पर बधाई प्रेषित की ।।