दोस्त मिलने पहुंचे युवकों पर जानलेवा हमला

उज्जैन। बीती रात दोस्त से मिलने पहुंचे दो युवकों पर दोस्त के रिश्तेदारों ने जानलेवा हमला कर दिया। दोनों युवको के साथ दोस्त भी घायल हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

नरवर थाना क्षेत्र के ग्राम सिलारखेड़ी में रहने वाले अजय पिता बाबूलाल परमार से मिलने के लिए उसके दोस्त हर्ष पिता अभिमन्यु और मयंक पिता दिनेश चौहान निवासी पीजीबीटी कॉलेज परिसर उज्जैन में रहने वाले रात को मिलने पहुंचे थे। जहां खेत पर तीनों बातचीत कर रहे थे इस दौरान तीनों पर अजय परमार के रिश्तेदारों ने लाठी डंडे कुल्हाड़ी और धारदार हथियार से हमला कर दिया। अचानक हुए हमले से तीनों संभाल नहीं पाए और गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां अजय परमार की हालत गंभीर होने पर उसे निजी अस्पताल में भर्ती किया गया। परिजनों ने बताया कि अजय परमार के परिवार का जमीन को लेकर रिश्तेदार निर्भय राहुल और अभिषेक से विवाद चल रहा है। रात को अजय और उसके दोस्त खेत पर थे इस दौरान तीनों ने हमला किया। मामले में नरवर पुलिस में घायलों के बयान दर्ज कर प्रकरण दर्ज किया है हमला करने वालों की तलाश की जा रही है।

Author: Dainik Awantika