महिदपुर के नारायणधाम मंदिर में फिर हुई चोरी की वारदात – बदमाशों ने तोड़ी दान पेटी, कैमरे के फुटेज देख रही पुलिस

उज्जैन। भगवान श्री कृष्णा और सुदामा की दोस्ती का प्रतीक नारायण धाम मंदिर चोरों के निशाने पर है। बीती रात एक बार फिर मंदिर की दान पेटी तोड़कर राशि चोरी की गई है। आज सुबह पुजारी की सूचना पर पुलिस मामले की जांच के लिए पहुंची। मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे देखे जा रहे हैं।

 

महिदपुर और उज्जैन के बीच भगवान श्री कृष्ण सुदामा का मंदिर नारायणा धाम बना हुआ है। देर शाम को पुजारी पूजा अर्चना के बाद मंदिर का ताला लगाकर लौट गया था आज सुबह जब वापस पूजा अर्चना के लिए मंदिर पहुंचा तो ताले टूटे हुए मिले मंदिर परिसर में लगी दान पेटी टूटी हुई थी और उसमें रखी नगद राशि चोरी हो चुकी थी। मामले की जानकारी लगने पर महिदपुर थाना प्रभारी राजवीर सिंह गुर्जर टीम के साथ जांच के लिए मौके पर पहुंचे। मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे देखे गए लेकिन कैमरे की टाइमिंग ठीक नहीं होने से बदमाशों का पता लगाने में देरी हो रही थी। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है जल्द ही बदमाशों का सुराग लगा लिया जाएगा। विदित हो कि नारायण धाम मंदिर में यह चोरी की पहली वारदात नहीं है। पिछले डेढ़ से 2 साल में मंदिर की दान पेटी को चार से पांच बार तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया जा चुका है। पुलिस ने दो माह पहले हुई चोरी की वारदात में शामिल बदमाशों को ही पकड़ा है। आशंका जताई जा रही है कि मंदिर में चोरी को आसपास के बदमाश अंजाम दे रहे हैं। जिन्हें मंदिर की पूरी जानकारी है। मंदिर आस्था का बड़ा केंद्र है जहां महिदपुर उज्जैन ही नहीं देश के अलग-अलग हिस्सों से श्रद्धालु पहुंचते हैं। पूर्व में हुई चोरी के दौरान भी दान पेटी के साथ मंदिर की पूजन सामग्री और भगवान का मुकुट चोरी हो चुका है।