पाटीदार समाज द्वारा आयोजित पांच दिवसीय पंच कुण्डात्म श्री विष्णु महायज्ञ समापन

रुनिजा। पाटीदार समाज गजनीखेड़ी द्वारा 7 जून से 11 जून तक पंच दिवसीय पंच कुण्डात्मक श्री विष्णु महायज्ञ का आयोजन श्री चारभुजा मंदिर प्रांगण एवं समाज की धर्मशाला परिसर में समाज के अध्यक्ष केलाश पाटीदार के मार्गदर्शन में किया गया। उक्त आयोजन के बारे जानकारी देते हुए नीलेश पाटीदार ने बताया समाज द्वारा लगातार नो वर्ष श्री विष्णुमहायज्ञ का आयोजन किया जा रहा। उक्त महायज्ञ में पूजन सामग्री से लगाकर जो , तील , घी तथा प्रतिदिन होने वाले भोजन भंडारे एवं पूणार्हुति के दिन होने वाले समस्त आयोजन एवं भंडारे में लगने वाली सामग्री समाज के युवाओं व नागरिकों तथा अलग-अलग व्यक्तियों द्वारा सामूहिक रूप से अपने सामर्थ्य अनुसार भेट की जाती है। इस वर्ष भी समस्त आयोजनों के लिए अलग-अलग व्यक्तियों द्वारा सहयोग प्रदान किया गया। इस वर्ष विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया तीन दिवस तक यज्ञ विश्रांति के पश्चायत रात्रि में भोजन भंडारे के बाद शिवराम चौधरी एवं राजू राठौड की मंडली के कलाकारों द्वारा सत्यवीर तेजाजी के जीवन पर आधारित नाटक का मंचन किया गया तथा बालिका और महिलाओं के द्वारा गरबा नृत्य भी प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर समाज के चारभुजा मंदिर एव यज्ञशाला की आकर्षक विद्युत सज्जा की गई। मन्दिर के पुजारी राजेंश पाठक व गोरधनलाल जी पाठक के द्वारा प्रतिदिन भगवान चारभुजा नाथ का आकर्षण श्रगार किया गया। महायज्ञ सन्दला निवासी घनश्याम जोशी एवं जीवन जोशी उनकी टीम के सानिध्य में प्रधान यजमान महादेव कन्हैया लाल पाटीदार, के साथ गंगाजल के यजमान गिरधारी लाल पाटीदार , भेरूलाल शोभाराम , प्रकाश ईश्वर लाल पाटीदार , कैलाश हीरालाल पाटीदार एवं शिवनारायण शंभू लाल पाटीदार ने सपत्नी वैदिक मंत्रों के साथ जो , तिल व घी की आहुतियां देने का सौभाग्य प्राप्त किया। इस अवसर पर पालकी उठाने के लाभार्थी राधेश्याम अमृतलाल कोद वाले रहे तो , धर्म ध्वजा उठाने का लाभ प्रकाश मोहनलाल पाटीदार एवं धन्नालाल घनश्याम गोपाल पाटीदार ने लिया । यज्ञ पूणार्हुति के पूर्व पंचायत परिसर स्थित नए कुएं से गंगाजल के यजमान के साथ समस्त यजमान पत्नियो व नगर की महिलाओ गंगाजल कलश यात्रा निकाली । यात्रा में धर्म ध्वजा के दोनो लाभार्थी धर्मध्वजा लेकर घोड़े पर आगे आगे चल रहे थे। पीछे जयकारो के साथ युवा व महिलाये , व बच्चे नाचते झूमते उत्साह के साथ आनन्द ले रहे थे। यात्रा देव नारायण मन्दिर , बाबा रामदेव मन्दिर , राम मंदिर होते गाव के प्रमुख चोराहे बुधेश्वर महादेव मंदिर पीपल चोक चोराहे पर पहुची यहाँ पंचायत परिवार की ओर से सरपंच प्रतिनिधि कोटिल्य सिह राठौर व उनकी टीम के साथ नगर वासीयो ने जय करो के साथ पुष्पवर्षा कर यात्रा का स्वागत किया।

महाकाल किराना के संचालक अनिल पाटीदार व उनकी टीम के द्वारा पेप्सी व रसना के द्वारा यात्रा पधारे समस्त धमार्लुजनो का स्वागत किया ।यात्रा पुन: मुख्य मार्ग से होती हुई चारभुजा मंदिर होती हुई यज्ञशाला परिसर पहुंची जहां चारभुजा मित्र मंडल के साथ पाटीदार समाज के द्वारा जयकारों के साथ यात्रा का स्वागत किया ।पश्चात विधि विधान से यज्ञ की पूणार्हुति का आयोजन हुआ जिसमें समस्त यजमान दंपतियों ने वैदिक मंत्रों की स्वरलहरियों के साथ जो , तिल , घी की आहुतिया देकर पूणार्हुति का लाभ लिया। पूणार्हुति के पश्चात महा आरती उतारी गई इस अवसर पर भगवान इंद्र ने बारिश की बूंदों के आरती उतारी। महा प्रशादी वितरण कर भण्डारे का आयोजन किया गया।इस अवसर आगामी वर्ष 2025 में होने वाले महायज्ञ की बोलिया भी लगाई गई।