अपराधों में लिप्त 67 लोगों पर की गई प्रबिंधात्मक कार्रवाई

दैनिक अवंतिका उज्जैन
उज्जैन। जिले में अपराधों पर अंकुश बनाए रखने और लगातार अभियान चलाकर गुंडे-बदमाशों की सर्चिंग कर उनकी गतिविधियों पर नजर रखने का काम पुलिस द्वारा किया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस ने मंगलवार-बुधवार के बीच हिस्ट्रीशिटर, जिलाबदर बदमाशों को चैक किया गया। इस दौरान 4 के खिलाफ धारा 151 में प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करने के साथ 60 के विरूद्ध धारा 107, 116, और 3 के खिलाफ धारा 110 की कार्रवाई कर बाउंड ओव्हर किया गया। अभियान में शहर और ग्रामीण क्षेत्रों की पुलिस ने 35 गिरफ्तारी और 55 जमानती वारंट भी तामिल कराये गये। गुंडे-बदमाशों पर नजर रखने के साथ पुलिस यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने और नियमों का पालन करने के लिये वाहन चैकिंग अभियान भी चला रही है। जिसके तहत 21 वाहन चालको के खिलाफ नियमों का पालन नहीं करने पर चालानी कार्रवई करते हुए 7100 रूपये का समन शुल्क वसूला गया।प्