गमलों पर रंगों से प्रकृति के पहलुओं को उकेरा जा रहा

तराना। सीएम राईस विद्यालय शिक्षक शिक्षिकाओं और बालक बालिकाओं की सकारात्मक पहल इस वर्ष नया सत्र शुरू हो रहा है।जिसके तहत विद्यार्थियों में उत्साह का संचार करने के लिए सी एम राइज विद्यालय के प्राचार्य दिग्विजय सिंह चौहान के दिशा निर्देश एवं शिक्षिका सीमा सोलंकी के मार्गदर्शन में सकारात्मक पहल के तहत गमलों पर रंगों से प्रकृति के पहलुओं को उकेरा जा रहा है।विद्यालय के प्राचार्य दिग्विजय सिंह चौहान ने बताया कि 18 जून से विद्यार्थियों का नवीन सत्र शुरू हो रहा है जिसके तहत विद्यालय की शिक्षिकाओं और बालिकाओं द्वारा प्रवेशोत्सव और विद्यालय की सुंदरता के मद्देनजर विद्यालय को सजाया जा रहा है । जिसमें विद्यालय के बालक एवं बालिकाएं उत्साहपूर्वक भागीदारी निभा रही हैं। यह जानकारी विद्यालय के माध्यमिक विग लीडर अभय नागर ने दी।