बारिश के पूर्व जेसीबी व पोकलेन मशीन से कर रहे शहर के नालों की सफाई

देवास। बारिश के मौसम को देखते हुए नगर निगम ने शहर के नालों की सफाई का कार्य प्रारंभ किया है। नालों की सफाई होने से वार्डों में जलजमाव की स्थिति निर्मित नहीं होगी। जहां पानी की निकासी अवरूद्ध है, वहां भी कार्य किए जा रहे हैं। बड़ी मात्रा में नालों की गाद साफ की जा रही है। इसके लिए जेसीबी, पोकलेन मशीन का सहारा लिया जा रहा है। बुधवार को वार्ड क्रमांक दो स्थित संत रविदास नगर के नाले की सफाई का कार्य प्रारंभ हुआ। संत रविदास नगर, तुलजा विहार कॉलोनी, बिलावली मंदिर के समीप तक नाले की सफाई की जाएगी। पहले दिन यहां जेसीबी व पोकलेन मशीन के माध्यम से नाले की गाद निकाली गई। इस दौरान छह से अधिक डंपर गाद निकाली गई। गाद को डंपर के माध्यम से कचरा संग्रहण स्थल पर पहुंचाया गया। नाले की गाद हटाने से पानी का प्रवाह तेज हो गया। स्थानीय रहवासियों ने बताया, कि बारिश के दिनों में अब जल जमाव की स्थिति उत्पन्न नहीं होगी। उल्लेखनीय है कि गत दिवस विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार ने भी नगर निगम में बैठक लेकर शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर निर्देश दिए थे।