देव महाराज तालाब गहरीकरण का शुभारंभ विधायक दांगी ने किया
खिलचीपुर। जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत मंगलवार को पान खेड़ी ग्राम पंचायत में देव महाराज तालाब गहरीकरण कार्य का शुभारंभ विधायक हजारीलाल दांगी जिला पंचायत सी ई ओ महीप तेजस्वी ने पूजा अर्चना और गेती चलकर किया ।इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में विधायक हजारीलाल दांगी ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुवे कहा की लगातार जल स्तर कम होता जा रहा है इसको देखते हुवे प्रदेश की डा मोहन यादव सरकार द्वारा जल गंगा संवर्धन अभियान पूरे प्रदेश के नगरीय और ग्रामीण क्षेत्र में चलाया जा रहा है जिसके तहत पुराने कुवे, बावड़ी, तालाब,नदी का गहरीकरण किया जा रहा है आज आपके गांव पान खेड़ी में जन सहयोग से पुराने तालाब के गहरीकरण शुरू किया गया है । इस मौके पर सरपंच महेंद्र सिंह ने नल जल योजना का कार्य शुरू कराए जाने पर विधायक का आभार व्यक्त किया ।इस मौके पर मंडल अध्यक्ष बद्रीलाल दांगी, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि सुनील नेनावत,मुकेश राठौर,मेहरबान दांगी, ओमप्रकाश गुप्ता ,बबलू सोनी,दौलत मालाकार, शंभू मेवाड़े सहित जनपद सदस्य, सी ई ओ सहित ग्रामीण मौजूद थे ।