गौवंश तस्करी रोकने विहिप बजरंगदल गौरक्षा विभाग ने सौंपा ज्ञापन
ब्यावरा। प्रदेश में गौवंश तस्करी को रोकने के संबंध में विहिप बजरंगदल गौरक्षा विभाग ने 19 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के नाम ब्यावरा एसडीएम गीतांजली शर्मा को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उल्लेखित है कि गौरक्षा संवाद पर गौशालाओं की दान राशि बढ़ाई गई साथ ही गौरक्षा संकल्प वर्ष को मनाने का निर्णय गौवंश की रक्षा के लिए संकल्पित है, इसका विहिप गौरक्षा विभाग स्वागत करता है वहीं गौरक्षा संकल्प के लिए समर्पित सरकार की मंशा के विपरित गौवंश तस्करी तेजी से बढ़ रही है, जिसमें गौ तस्कर निडर होकर इस कृत्य को अंजाम दे रहे है। ज्ञात हो कि पिपल्यामंडी में बजरंगदल के कार्यकतार्ओं ने 47 ट्रक गौवंश पुलिस के सहयोग से जब्त किए। प्रदेश में लोकल सल्लाट हाउस में गौवंश का वध किया जा रहा है साथ ही दुकानों पर खुलेआम मांस का बिक्रय किया जा रहा है। प्रदेश में गौवंश वध प्रतिषेध अनिधिनियम की अवहेलना कर तस्करी की जा रही है, जिस पर पुलिस अनदेखी कर रही है। प्रदेश में पशु मेला एवं हाट बाजार के माध्यम से तस्करी की जा रही है। ज्ञापन में विहिप बजरंगदल गौरक्षा विभाग ने मांग की है कि पशु मेला बंद किए जाए, गौवंश तस्करी पूर्णत:बंद हो, गौवंश मेला नियम विरुद्ध भर रहा हो तो समिति पर अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाए।Þ