बस आगे चल रही इको मेट कार से टकरा गई। कार चालक नूर मोहम्मद पिता वली मोहम्मद
दैनिक अवंतिका उज्जैन उज्जैन। आगररोड पर ग्राम जैथल टेक में सीएनजी पंप के सामने गुरूवार सुबह गजराज ट्रेवल्स की बस आगे चल रही इको मेट कार से टकरा गई। घटनाक्रम में कार क्षतिग्रस्त हुई है। गनीमत रही कि बस में सवार यात्रियों को चोंट नही आई। कार चालक नूर मोहम्मद पिता वली मोहम्मद निवासी ग्राम बागली देवास ने घट्टिया थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई और बताया कि चालक बस काफी तेजगति में चला रहा था। पुलिस ने चालक के खिलाफ लापरवाही से बस चलाने और यात्रियों की जान जोखिम में डालने का प्रकरण दर्ज किया है।प्रतिघंटे की र तार से चल रही थी। वेधशाला अधीक्षक डॉ. राजेन्द्र कुमार गुप्त ने बताया कि कुछ दिन तापमान में उतार-चढ़ाव बना रहेगा। मानसून की दस्तक का समय 15 से जून है, लेकिन इस बार 18 जून तक मानसून आने की संभावना लग रही है। वैसे मुंबई पहुंचा मानसून आगे बढ़ रहा है, हवा के रूख में बदलाव आने से देरी हो सकती है।