गौवंश परिवहन में जप्त वाहनों की होगी नीलामी
दैनिक अवंतिका उज्जैन उज्जैन। गौवंश अवैध परिवहन के दौरान जप्त किये गये वाहनों की अब पुलिस द्वारा नीलामी की जाएगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश का पालन करते हुए आईजी संतोष कुमार सिंह और उपमहानिरीक्षक नवनीत भसीन के मार्गदर्शन में कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है। पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने बताया कि गौवंश के अवैध परिवहन में उपयोग वाहनों को राजसात करने का प्रतिवेदन जिला दंडाधिकारी की ओर प्रस्तुत किये गये है। पूर्व में न्यायालय के आदेशानुसार वाहनों को उनके मालिको को सौंप दिया गया था, उन्हे पुन: जप्त करने के लिये टीम गठित कर दी गई है। अब तक 30 वाहनों जिसमें ट्रक, कंटेनर, पिकअप राजसात किये गये जा चुके है। जिनकी नीलामी की जाएगी।नीलामी से मिलने वाली राशि राजकोष में जमा की जाएगी। एसपी ने बताया कि आमजन को संदेश दिया जाता है कि कोई भी व्यक्ति गौंवश का अवैध परिवहन ना करें।