रिलायंस स्मार्ट पाइंट पर सब्जियां  खराब मिली, बचने पर रोक लगाई – एक उपभोक्ता की गोपनीय शिकायत के बाद खाद्य विभाग की टीम कार्रवाई करने पहुंची 

दैनिक अवंतिका उज्जैन। 

रिलायंस स्मार्ट पॉइंट पर गुरुवार को चेकिंग की गई तो सब्जियां खराब मिली। खाद्य विभाग ने यहां अचानक से पहुंचकर जांच की तो सब्जियों से बदबू आ रही थी। इस पर विभाग ने नियम अनुसार कार्रवाई की और फिलहाल यहां से सब्जी बेचने पर रोक लगा दी है। 

तेलीवाड़ा पर रिलायंस स्मार्ट पॉइंट बना है जहां से सभी तरह की खाद्य वस्तुओं का विक्रय किया जात है जिसमें सब्जी व फल भी शामिल है। कलेक्टर के निर्देश पर खाद्य विभाग की टीम जांच करने निकली थी। जब टीम रिलायंस स्मार्ट पॉइंट पर पहुंची तो यहां विक्रय की जा रही हरि सब्जियां खराब मिली।  जानकारी मिली है कि किसी उपभोक्ता ने प्रशासन को इस बारे में शिकायत की थी। इसके बाद यहां खाद्य विभाग के अधिकारियों की जांच करने मौके पर पहुंची। खाद्य विभाग के अधिकारी बसंत शर्मा ने बताया जब टीम रिलायंस पर पहुंची तो वहां प्लास्टिक के कंटेनरों में भरकर रखी सब्जियां खराब निकली। 

सब्जियां काउंटर से हटाकर 

नष्ट करने तक बिक्री पर रोक

टीम ने यहां से खराब सब्जी एवं फल के नमूने लेकर उन्हें जांच के लिए भेजे है। मौके पर अत्यधिक खराब स्थिति में पाई गई सब्जियों को स्टोर के विक्रय काउंटर से हटाकर नष्ट करने व सुधार न होने तक विभाग ने सब्जियों के विक्रय पर रोक लगाई है। 

आलू, टमाटर, चुकंदर, आम 

से लेकर दाल के नमूने लिए

खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा स्मार्ट पॉइंट से आलू, टमाटर, चुकंदर, आम, चना दाल, मूंग दाल हरा, मिक्स दाल, चावल, पीली शिमला मिर्च, अदरक, लीची, केसर आम, सेवफल, पपीता, काबुली चना, तुअर दाल, हरा मूंग आदि के नमूने लेकर भेजे गए।

–