उज्जैन में शिप्रा किनारे रामघाट  पर मिला अजगर, श्रद्धालु घबराए वन विभाग की टीम को सूचना दी, 2 घंटे तक कोई नहीं आया – युवक ने सुरक्षा के लिए रेस्क्यू कर पकड़ा और जंगल में छोड़ा  

दैनिक अवंतिका उज्जैन। 

उज्जैन में शिप्रा नदी के रामघाट पर सुबह अजगर निकल गया। इससे वहां मौजूद श्रद्धालुओं व पंडे-पुजारियों में हड़कंप मच गया। अजगह को 2 घंटे रेस्क्यू कर पकड़ा और जंगल में छोड़ा गया। पंडे-पुजारियों ने बताया कि इस तरह से घाट पर पहली बार अजगर निकला है। 

अजगर निकलने पर वहां बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। अजगर को देखकर कुछ देर के लिए वहां हड़कंप मच गया। घटना शिप्रा किनारे रामघाट के पास बनी बम्बई वाले की धर्मशाला के पास की बताई जाती है। पहले श्रद्धालुओं ने यहां सांप निकलने की बात कही थी। लेकिन बात में पता चला कि साप नहीं अजगर है।  इसकी जानकारी लगने पर घाट पर मौजूद सोनू सेन ने हिम्मत दिखाई और अजगर को डंडे की मदद से पकड़ कर एक बड़े प्लास्टिक के डिब्बे में भर लिया। 

अजगर का बच्चा था, डेढ़ फीट लंबा था

अजगर पकड़ने वाले युवक सोनू ने बताया कि उक्त अजगर डेढ़ फीट लंबा का होकर अजगर का बच्चा था। लेकिन उसे पकड़ना जरूरी था। क्योंकि घाट पर लोग रहते हैं। पूजन-अर्चन के लिए आते हैं। घूमने आते हैं। ऐसे में वह किसी को नुकसान पहुंचा सकता था। या लोग उसे छेड़ते इसको ध्यान में रखकर अजगर को पकड़ा गया। लोग बता रहे हैं कि यहां पहली बार अजगर निकला है। 

शिप्रा किनारे रणजीत हनुमान पर छोड़ा 

घाट पर मौजूद लोगों ने बताया कि अजगर निकलने की सूचना वन विभाग को दी गई थी लेकिन काफी देर तक कोई नहीं आया तो वहां मोजूद लोगों के कहने पर सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए युवक के साथ मिलकर लोगों ने अजगर को पकड़ने की कार्रवाई शुरू की व उसे पकड़ शिप्रा किनोर ही रणजीत हनुमान मंदिर के आगे जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया। अजगर के बच्चे को किसी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचाया गया।