राज्यमंत्री कमलेश पासवान पहुंचे महाकाल  के दरबार, गर्भगृह के बाहर से आशीर्वाद – हाल ही में मोदी सरकार में मंत्री बनने के बाद पहली बार आए 

 

दैनिक अवंतिका उज्जैन। 

केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री कमलेश पासवान गुरुवार की सुबह उज्जैन आए। इस दौरान वे सबसे पहले महाकाल के दरबार में पहुंचे। उन्होंने गर्भगृह के बाहर से खड़े होकर भगवान के हाथ जोड़कर दर्शन किए व आशीर्वाद लिया। 

मंदिर में महेश पुजारी ने उनका पूजन संपन्न कराया। पासवान हाल ही में मोदी सरकार की 3.0 टीम में मंत्री बनाए गए है। पासवान उत्तरप्रदेश के बांसगांव संसदीय सीट से चौथी बार सांसद चुने गए है। मंत्री बनने के बाद वे पहली बार उज्जैन आए और महाकाल का आशीर्वाद लेने पहुंचे। पासवान ने मंदिर की देहरी से पूजन-अर्चन कर भगवान महाकाल को पुजारी के जरिए जल चढ़ाया। महेश पुजारी ने पासवान को तिलक कर माला पहनाई व प्रसाद आदि भेंट किया। पासवान बोले – महाकाल के दरबार में आकर काफी शांति मिलती है। उनके आशीर्वाद से ही सफलता मिली है। इसलिए बाबा का धन्यवाद करने आया हूं।