रामघाट पर गूंजे देशभक्ति तराने

रामघाट पर गूंजे देशभक्ति तराने
उज्जैन। जल संवर्धन अभियान के साथ गंगा दशहरा पर्व और शिप्रा परिक्रमा यात्रा के मध्यनजर गुरूवार शाम को रामघाट पर पुलिस बैंड द्वारा देशभक्ति तरानों की प्रस्तुति देते हुए आमजन को जल संवर्धन के लिये जागरूक किया। पुलिस बैंड द्वारा दी गई प्रस्तुति के दौरान कलेक्टर नीरज कुमार सिंह और एसपी प्रदीप शर्मा परिवार के साथ रामघाट पहुंचे

Author: Dainik Awantika