राष्ट्रीय मार्ग निर्माण में हटाए गए मकान व जमीन का उचित मुआवजा दिया जाकर भूमि आवंटित की जाए

 

– ग्राम मातमौर के करीब 20 परिवार के लोग पहुंचे कलेक्ट्रेट, राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

देवास। जिले के ग्राम मातमौर तहसील बागली से नेशनल हाईवे 59 राष्ट्रीय मार्ग इंदौर-बेतुल निकल रहा है, जिसकी वजह से अनुसूचित जाति-जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के लगभग 20 मकान एवं जमीन जा रही है। उचित मुआवजा, शासकीय भूमि का आवंटन एवं प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत मकान दिलाये जाने को लेकर पीड़ित लोग गुरुवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और महामहिम राज्यपाल के नाम बहुजन समाज पार्टी जिला प्रभारी दरियाव सिंह मालवीय के नाम ज्ञापन सौंपा। देवेन्द्र पवार ने बताया कि ग्राम मातमौर ग्राम पंचायत मातमौर तहसील बागली निवासी होकर मजदूरी आदि का कार्य करके अपना व अपने परिवार का पालन पोषण करते है। शासन द्वारा वर्तमान समय में इंदौर-बैतूल राष्ट्रीय राजमार्ग एन.एच. 59 का सर्वे किया गया।

 

उक्त सर्वे में हम गरीबों के मकानों को हटाने के संबंध में शासन द्वारा विधिवत रूप से सूचना पत्र मय मुआवजा राशि के दिए गए। मकान हटाने व मुआवजा राशि कम दिये जाने से हम प्रार्थीगण को आर्थिक हानि हुई है तथा जो मुआवजा राशि शासन द्वारा प्रदान की जा रही है। उससे मकान भी निर्माण नही हो सकेगा। हमे ग्राम पंचायत मातमौर में शासकीय भूमि का आवंटन की जाकर आवंटन कि जाने वाली भूमि का आधिपत्यधारी करते हुवे हम पट्टा प्रदान करवाये जाये तथा शासन की योजना अनुसार हमें प्रधानमंत्री आवास योजना अन्तर्गत नवीन मकान भी स्वीकृत किया जाये, ताकि होने वाली अधिगृहण के बाद हम प्रार्थीगण उक्त मकान का निर्माण कर मकान में निवास कर सके। हमारे जो मकान अधिगृहण किया जाना है। उन मकानों का सही से मुआवजा भी हम प्रदान नहीं किया गया है। यदि हम पीडितों को उचित मुआवजा राशि एवं प्रधानमंत्री आवास योजना अन्तर्गत मकान तथा ग्राम पंचायत मातमौर में भूमि का आवंटन एवं पट्टा प्रदान नही कराया जाता है तो बसपास द्वारा संपूर्ण अनुसूचित जाति-जनजाति व अन्य पिछडवार्ग के लोगों के साथ मिलकर विरोध करते हुए जन आंदोलन किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी। इस दौरान महेन्द्र चौहान, देवेन्द्र पवार, रामचंद्र फौजी सुबेदार, डॉ. दिलीप सिन्हा, राजेश नागर, श्याम भास्कर, प्यारेलाल बंजारे, आशिक अली, शेख कुतुबुद्दीन, सुनीता सिसोदिया, राजेश गोयल, आत्माराम खरे, जुगलकिशोर परेठा सहित बडी संख्या में पीडित लोग उपस्थित थे।