वेतन नहीं मिलने पर स्वास्थ्य कर्मचारियों ने सीएमएचओ को सौंपा ज्ञापन

 

देवास। जिला अस्पताल में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मचारियों व अधिकारियों का मई माह का वेतन अभी तक नहीं मिला है। जिसके कारण बुधवार को स्वास्थ्य कर्मचारियों ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय पहुंचकर डॉ. शिवेन्द्र मिश्रा को कार्यालय में बुधवार को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान बताया गया कि नियमित मैदानी स्वास्थ्य कर्मचारियों एवं अधिकारियों का मई माह का वेतन आज दिनांक तक नहीं मिला है। जिसके कारण उन्हें वित्तीय समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

 

राजेश दुबे जिला अध्यक्ष न्यू बहुउ्द्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी संघ मप्र ने बताया कि स्वास्थ्य कर्मचारियों का माह मई का वेतन आज 12 जून हो गई है। अभी तक आहरण नहीं हुआ है। यहां लेखाधिकारी से चर्चा की गई उन्होंने सीएमएचओ की आईडी नहीं बन रही है। यहां आकर बात की गई तो कहा गया कि ट्रेजरी वाली मेडम आईडी एप्रोच नहीं कर रही है। सीएमएचओ शिवेन्द्र मिश्रा ने बताया कि चुकी अभी सीएमएचओ का कार्य नया हुआ है। साइन इन अथारिटी होती है वह ट्रेजरी से होती है। हम लोगों ने पुरी प्रोसेस कर दी है। जैसे ही ट्रेजरी से यस होगा इनकी सैलेरी आ जाएगी। एक माह का वेतन है। मुश्किल से एक दो दिन में इनकी सभी सैलेरी आ जाएगी। इस दौरान मुकेश उपाध्याय, अश्विन सूर्यवंशी , संजय जेठवा, योगेंद्र चंदेल, प्रतिभा सिसोदिया, शोभा चौहान, उमा मौर्य, अनिल परमार, अजय पांडे, वरुण पंडित आदि उपस्थित थे।