युवती को नौकरी का झांसा देकर पीथमपुर के लोहा व्यापारी ने किया रेप

 

पलासिया पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण किया दर्ज

इंदौर। पलासिया पुलिस ने पीथमपुर के लोहा व्यापारी के खिलाफ रेप का केस दर्ज किया है। व्यापारी ने नौकरी देने के बहाने युवती को बुलाया और उसके साथ बलात्कार किया। हालांकि यह मामला पहले तिलक नगर थाने बुधवार रात पहुंचा था। लेकिन वहां से पलासिया पुलिस के पास भेज दिया गया।

पीथमपुर का यह लोहा व्यापारी सेजल मित्तल एक बड़ा कारोबारी है।
बलात्कार पीड़िता युवती इंदौर की ही है। एफआईआर दर्ज करने के बाद पलासिया पुलिस आरोपी सेजल मित्तल को ढूंढ रही है। फिलहाल खबर लगते ही वह फरार हो गया है।

Author: Dainik Awantika