मुख्यमंत्री डॉ. यादव कल 598.66 करोड़ राशि से बनने वाली कान्ह क्लोज डक्ट परियोजना का भूमि पूजन करेंगे

उज्जैन। मध्यप्रदेश शासन द्वारा कान्ह डायवर्सन क्लोज डक्ट परियोजना की 598.66 करोड़ राशि की प्रशासकीय स्वीकृति राशि प्रदान की गई हैं। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा 15 जून को शनि मंदिर उज्जैन के पास आयोजित कार्यक्रम में कान्ह क्लोज डक्ट परियोजना का भूमि पूजन करेंगे।

/ इंदौर तथा सांवेर का सीवेज युक्त जल को कान्ह नदी के माध्यम से क्षिप्रा नदी में मिलने से रोकने के लिए जमालपुरा ग्राम के समीप कान्ह नदी पर बैराज का निर्माण करते हुए क्लोज डक्ट के माध्यम से जल का गंभीर नदी में गंभीर बांध के डाउन स्ट्रीम में डायवर्ट किया जाना हैं।

इसलिए किया जा रहा निर्माण –

आगामी सिंहस्थ को दृष्टिगत रखते हुए प्रावधानों के अनुसार जल प्रवाह 40 क्यूमेक जल बहाव क्षमता के रूपांकन कार्य किया गया है। जिसमें इंदौर शहर तथा सांवेर शहरी क्षेत्र की अनुमानित जनसंख्या से आने वाले सीवेज एवं सांवेर जल उद्वहन परियोजना के कमाण्ड क्षेत्र मे होने वाली सिंचाई से जल के रि-जनरेशन, देवास एसटीपी से आने वाले जल को पंप कर कान्ह नदी में छोड़ते हुए डक्ट के माध्यम से व्यपवर्तित किया जाएगा। औद्योगिक तथा संस्थागत सीवेज का व्यपवर्तन तथा माह दिसम्बर, जनवरी एवं फरवरी में अल्पकालीन वर्षा (मावठा) का जल प्रवाह।

ऐसी रहेगी योजना –

/परियोजना 100 मीटर लम्बाई मे एप्रोच चैनल 28.650 कि.मी. लम्बाई में 4.50 मीटर के डी-आकार मे भूमिगत बाक्स तथा अंतिम 100 मीटर लम्बाई मे ओपन चैनल निर्माण का कार्य प्रस्तावित है।परियोजना में निर्माण कार्य की समयसीमा 42 माह रखी गयी है, जिसमे 15 वर्षो का संचालन तथा रखरखाव का प्रावधान किया गया है। डक्ट में शुरुआती तथा अंतिम छोर के अतिरिक्त 4 संख्या में पहुंच मार्ग प्रस्तावित हैं जिसकी चौड़ाई डक्ट के समान ही 4.5 मी. रखी गयी हैं। जिसके माध्यम से डक्ट के अंदर सफाई कार्य जाने हेतु हैवी मशीनरी का भी प्रवेश सुनिश्चित किया जावेगा।

ये है ठेका कंपनी –

/अनुबंधित एजेंसी वेन्सर उज्जैन प्रोजेक्ट (मेसर्स वेन्सर कंस्ट्रक्शन्स कंपनी लिमिटेड हैदराबाद, तेलंगाना (55 प्रतिशत) मेसर्स रीवरवोल्ट हाइड्रो एल.एल.पी., हैदराबाद (45 प्रतिशत) का संयुक्त उपक्रम है।