नीट-यूजी : यह 24 लाख स्टूडेंट के भविष्य है
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने इस साल 5 मई को नीट-यूजी 2024 परीक्षा के आयोजन में पेपर लीक और कदाचार के कथित मामलों की सीबीआई जांच की मांग करने वाली याचिकाओं पर नोटिस जारी किया। जस्टिस विक्रम नाथ और जस्टिस संदीप मेहता की वेकेशन बेंच ने इन मामलों को पहले की याचिकाओं के साथ जोड़ दिया। इसमें इसी तरह के मुद्दे उठाए गए, जिन्हें 8 जुलाई को सूचीबद्ध किया गया है। जबकि राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी को 2 सप्ताह के भीतर जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया गया, अन्य प्रतिवादियों (केंद्र) को सुनवाई की अगली तारीख तक का समय दिया गया। जज ने कहा यह 24 लाख स्टूडेंट का भविष्य है।