इंदौर में पुलिस कमिश्नरी का कोरम पूरा, फिलहाल जमाई जा रही बैठक व्यवस्था
ब्रह्मास्त्र इंदौर। शहर में पुलिस कमिश्नर प्रणाली के अधिकारियों का कोरम लगभग पूरा हो चुका है, लेकिन बैठक व्यवस्था अभी जमाई जा रही है। अधिकारियों की बैठक व्यवस्था बदलने वाली है। गुरुवार को 32 अधिकारियों के तबादले हुए। इनमें से 17 अधिकारी इंदौर को मिले हैं। इन अधिकारियों की पोस्टिंग होने के साथ ही इंदौर पुलिस कमिश्नरी प्रणाली सिस्टम के अधीन तैयार किए गए सभी पद लगभग पूरी तरह से फुल हो गए हैं। केवल महिला अपराध और अजाक के दो अधिकारी शेष हैं। इंदौर पुलिस कमिश्नर हरिनारायणाचारी मिश्र ने स्पष्ट किया कि कोरम पूरा होते ही अब आम जनता को शहर में पुलिस कमिश्नरी का असर भी नजर आने लगेगा।
रानी सराय में बैठेंगे एडिशनल सीपी क्राइम
रीगल तिराहा स्थित रानी सराय को जहां पुलिस कमिश्नर कार्यालय बनाया गया था, अब यहां से कार्यालय कृषि कॉलेज के पास पुराने आईजी ऑफिस शिफ्ट हो जाएगा। यहां एडिशनल सीपी क्राइम बैठेंगे। ये कार्यालय पूरी तरह से क्राइम और हेड क्वार्टर की व्यवस्थाओं के लिए हो जाएगा। वहीं नवागत डीसीपी, एडिशनल डीसीपी, एसीपी की पोस्टिंग के लिए उनके नए कार्यालय व स्थान भी नए सिरे से चिह्नित किए जा रहे हैं।