महाकाल मंदिर में अब ताबीज-भस्म बेचने वाले साधुओं पर लगेगी रोक – मंदिर समिति केवल दर्शन की अनुमति देगी,परिसर में रुककर सामग्री नहीं दे सकेंगे
दैनिक अवंतिका उज्जैन। महाकाल मंदिर में अब ताबीज, भस्म और गंडे आदि बेचने वाले कथित साधुओं पर समिति जल्द रोक लगाने वाली है। ये साधु मंदिर आ सकेंगे और बाबा महाकाल के दर्शन भी कर सकेंगे। लेकिन परिसर में खड़े रहकर किसी श्रद्धालु को कोई भी सामग्री नहीं दे सकेंगे तथा इसके नाम पर रुपए की मांग नहीं कर सकेंगे।
मंदिर में अभी कई साधु ऐसे देखे जा सकते हैं जो परिसर में विभिन्न स्थानों पर खड़े होकर दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को भस्म, ताबीज व गंडे आदि बांटते हैं और इसकी एवज में रुपए की मांग करते हैं। यदि कोई श्रद्धालु भेंट दक्षिणा नहीं देता है तो ये कई बार उससे विवाद तक करने लग जाते हैं। इसकी शिकायत के बाद मंदिर प्रबंध समिति अब इन कथित साधुओं पर सामग्री देने पर रोक लगाने जा रही है। मंदिर समिति के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने बताया कि ये साधु मंदिर में प्रवेश में दर्शन कर सकते है। लेकिन आगे से श्रद्धालुओं को परिसर में खड़े रहकर कोई भी सामग्री नहीं दे पाएंगे। इस संबंध में समिति जल्द आदेश निकालने वाली है। इसके बाद ऐसे साधुओं को परिसर में खड़े रहने की अनुमति नहीं रहेगी। समिति के कर्मचारी व निजी सुरक्षा एजेंसी के गार्ड इन्हें हटाएंगे।