उज्जैन में गंगा दशहरे की धूम, आज शुरू होगी शिप्रा तीर्थ परिक्रमा – रामघाट पर पूजन के बाद पैदल निकलेंगे श्रद्धालु, दो दिनी उत्सव में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी शामिल होंगे
दैनिक अवंतिका उज्जैन। महाकाल की नगरी उज्जैन में गंगा दशहरे की धूम है। शिप्रा के तट पर धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की छटा बिखरेगी। आज शनिवार को रामघाट पर पूजन अर्चन के साथ शिप्रा तीर्थ परिक्रमा यात्रा शुरू होगी। सैकड़ों श्रद्धालु मां शिप्रा का उद्घोष करते हुए यात्रा में पैदल शामिल होंगे। दो दिनी गंगा दशहरा उत्सव में मप्र के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी शामिल होंगे।
यात्रा के साथ पूरा शासन-प्रशासन के अफसर भी शामिल होंगे। श्रद्धालुओं के लिए विश्राम से लेकर, चाय-नाश्ता व भोजन आदि की सभी व्यवस्थाएं की गई है। 20 सालों से निकल रही शिप्रा तीर्थ परिक्रमा यात्रा की शुरुआत मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने ही की थी। यात्रा दिनभर परिक्रमा पूरी कर देरशाम शिप्रा के दत्त अखाड़ा घाट पर पहुंचेगी जहां भजन संध्या रखी गई है। अगले दिन यानी रविवार की सुबह पुन: यात्रा आगे बढ़ेगी और वापस शाम को रामघाट पर आकर समाप्त होगी।
यात्रा के समापन पर मुख्यमंत्री
शिप्रा को लाल चुनरी अर्पित करेंगे
यात्रा के समापन पर मुख्यमंत्री शिप्रा का पूजन कर चुनरी अर्पित करेंगे और रामघाट पर ही भजन संध्या भी रखी जाएगी। इसके लिए वाटर प्रुफ मंच बनाया गया है। शिप्रा लोक संस्कृति समिति के इस आयोजन की पूरी व्यवस्था कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, एसपी प्रदीप शर्मा देख रहे हैं। यात्रा मार्ग के घाटों पर सफाई, सुरक्षा, ट्रैफिक के प्रबंध, पेयजल और शामियाने की व्यवस्था कर दी गई है।