आठ दिन पहले गोली लगने से घायल युवक की उपचार के दौरान आज सुबह मौत

उज्जैन। 9 अप्रैल शुक्रवार की शाम लॉक डाउन लगने के बाद जिस युवक पर गोलियों से हमला किया गया था दो से तीन राउंड गोलियां उसके पेट में उतार दी गई थी उसकी आज सुबह 5:00 बजे इलाज के दौरान मृत्यु हो गई है।
माधव नगर थाना प्रभारी ने पुष्टि करते हुए बताया कि माधव नगर अस्पताल के सामने लॉकडाउन लगने के बाद 9 अप्रैल की शाम शुक्रवार को लोकेश उर्फ़ काजू को तीन युवकों ने गोली मार दी थी जिसकी आज इलाज के दौरान मौत हो गई है।

चिमनगंज थाना पुलिस घायल लोकेश को जिला अस्पताल लेकर पहुंची थी। जहां से उसकी हालत गंभीर होने पर उपचार के लिए इंदौर रेफर कर दिया गया था। मामले में 2 दिन बाद गोली चलाने वाले दो नाबालिगों को गिरफ्तार कर उनसे देसी पिस्टल बरामद की गई थी। घायल लोकेश का ऑपरेशन किया गया था जिसमें गोली शरीर से नहीं निकल पाई थी उसके बाद एक्सरे के माध्यम से पता लगाया कि गोली कहां गोली कहां फंसी हुई है जिसमें सामने आया था कि गोली उसके सीने में फंसी है दोबारा से ऑपरेशन कर गोली निकाली गई थी लेकिन उसकी हालत गंभीर बनी हुई 8 दिन चले उपचार के बाद आज तड़के 5 बजे उसकी मौत हो गई।