जल ही जीवन है मिशन को सभी जीवन भर धारण करें- मुख्यमंत्री यादव

 

सीएम डॉ यादव ने पुलिस लाइन स्थित तालाब गहरीकरण के लिए किया श्रमदान

उज्जैन। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा है कि जल ही जीवन है मिशन को सभी जीवन भर धारण करें। जल स्रोतों के संरक्षण और संवर्धन के लिए प्रदेश भर में वृहद स्तर पर जल गंगा संवर्धन अभियान आयोजित किया जा रहा है। सभी 55 जिलों में जिला , तहसील, पंचायत , ग्राम स्तर तक कोई भी इस अभियान के प्रभाव से अछूता नहीं हैं। यह जल के प्रति हमारी निष्ठा और जागरूकता को दिखाता है। मुख्यमंत्री डॉ यादव आज उज्जैन के पुलिस लाइन में आयोजित जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत तालाब गहरीकरण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ यादव ने पुलिस लाइन स्थित तालाब के गहरीकरण के लिए श्रमदान किया।

इस अवसर पर सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक अनिल जैन कालूहेडा, विधायक सतीश मालवीय, नगर निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव, महापौर मुकेश टटवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधि तथा एसीएस डॉ राजेश राजौरा, डीजी पुलिस, संभागायुक्त  उज्जैन श्री संजय गुप्ता, पुलिस महानिरीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह, डीआईजी श्री नवनीत भसीन, कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि पुलिस लाइन में आयोजित जल संरक्षण के अद्भुत आयोजन के लिए मैं पुलिस प्रशासन को बधाई देता हूं। जल स्रोतों के संरक्षण का यह अभियान इसी प्रकार निरंतर जारी रहे। उन्होंने सभी को गंगा दशहरा पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी।
पुलिस महानिरीक्षक श्री सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जल गंगा संवर्धन अभियान के शुभारंभ 5 जून से ही पुलिस लाइन से तालाब का पुलिस विभाग के वॉलिंटियर्स द्वारा गहरीकरण कार्य किया जा रहा है। तालाब का 15 फीट तक गहरीकरण किया जाएगा। साथ ही वर्षा के दौरान 1500 से अधिक पौधों के रोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

मुख्यमंत्री ने पाम का पौधा रोपा

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कार्यक्रम में पाम का पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

मुख्यमंत्री आज उज्जैन, इंदौर, ग्वालियर में

मुख्यमंत्री शनिवार को दोपहर 3 बजे हेलीकाप्टर द्वारा उज्जैन से इंदौर एयरपोर्ट आएंगे और दोपहर 3:10 बजे वायुयान द्वारा ग्वालियर के लिए प्रस्थान करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव शाम 7:30 बजे वायुयान द्वारा इंदौर एयरपोर्ट आएंगे। इसके तुरंत बाद कार द्वारा उज्जैन के लिए प्रस्थान करेंगे।

इंदौर के मालवा उत्सव में शामिल होंगे

आज रात मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इंदौर के लालबाग में आयोजित मालवा उत्सव में शामिल होंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री का स्वागत कर लोक दलों की प्रस्तुति व मंचीय कार्यक्रम होग़ा।