नगर की प्रमुख सड़के घिरी अतिक्रमण की चपेट में प्रशासन का रवैया सुस्त

खिलचीपुर। नगर की प्रमुख सड़कें अतिक्रमण से घिरी हुई हैं। जिससे हर दिन जाम की समस्या बन रही हैं। नगर के प्रमुख चौराहों के अलावा बाजार की सड़क के दोनों किनारे राहगीरों के चलने के लिए बनाए गए फुटपाथ पर दुकानदारों का अवैध कब्जा है। इसके अलावा सड़कों पर अपनी-अपनी दुकानों के सामने यहांवहां खड़े रहते हैं। जिसके कारण सुबह 10 से शाम 8 बजे तक नगर की मुख्य सड़कों पर राहगीरों का चलना मुश्किल हो गया है। खासतौर पर नगर के भोजपुर नाका बस स्टैंड, इमली स्टैंड, मण्डी रोड,छापीहेड़ा नाका से लेकर सरकारी अस्पताल रोड तक तो बहुत परेशानी राहगीरों को उठानी पड़ रही है। नगर के प्रमुख चौराहे पर बेतरतीब वाहन खड़े करने और रिक्शा सहित हाथ ठेला वालों के अतिक्रमण के कारण दिन में कई बार जाम लग रहा हैऔर एक्सीडेंट भी हो रहें है। नगर की यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए पुलिस की कार्रवाई भी कहीं भीजर नहीं आ रही। वही प्रसाशन के सुस्त रवैये के कारण चलते वाहन कहीं भी खड़े किए जा रहे हैं। पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं है।

Author: Dainik Awantika