टायर फटने से यात्री बस में लगी आग

शाजापुर। यात्रियों से भरी बस में अचानक से आग लग गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह करीब 7 बजे सुनेरा थाना क्षेत्र के ग्राम मझानिया के पास कानपुर से इंदौर जा रही बस का पिछला टायर फटने से उसमें आग लग गई, जिसकी सूचना हंड्रेड डायल को दी गई। सूचना मिलने पर प्रधान आरक्षक ओमवीरसिंह जाट और पायलेट डालचंद राठौर मौके पर पहुंचे तथा यात्रियों की मदद कर उन्हें बस से सुरक्षित बाहर निकाला। इधर आग लगने की सूचना पर दमकल वाहन मौके पर पहुंचा और मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि सभी यात्री सुरक्षित हैं किसी भी तरह का जान माल का नुकसान नहीं हुआ है। यदि समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था।

Author: Dainik Awantika