विकासखंड के शिक्षकों का शैक्षिक संवाद आयोजित
शाजापुर। मिशन अंकुर कार्यक्रम के अंतर्गत बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान कौशल विकास तथा नवीन शिक्षण सत्र में शाला विकास की योजना निर्माण को लेकर शुक्रवार को बस स्टैंंड स्थित सीएम राइज उमावि में विकासखंड शाजापुर के एफ एलएन शिक्षकों का एक दिवसीय शैक्षिक संवाद का आयोजन किया गया। बीआरसीसी योगेश भावसार, बीएसी देवेन्द्र पाठक, मिशन अंकुर टीम के सदस्य एवं जनशिक्षक अरूण शर्मा, लोकेश राठौर, जगदीश भावसार, शिवनारायण कराड़ा, केआर परमार, महेश शर्मा, गोपाल कुंभकार, रवि राठौर, दिनेश मालवीय, गोरेलाल बालोदिया, लाखनसिंह ने शिक्षकों का मार्गदर्शन किया।