एक-दूसरे के प्रति सम्मान की भावना रखते हुए भाईचारे से मनाये त्यौहार – एमडीएम ढोके
सुसनेर। एक दूसरे के प्रति सम्मान की भावना रखते हुए आपसी भाईचारे के साथ मिल जुलकर आगामी सभी त्यौहार मनाएं, यह बात एसडीएम मिलिंद ढोके ने स्थानीय सोयत रोड़ पर स्थित पुकिस थाना परिसर में आयोजित शांति समिति के बैठक में कहीं।
बैठक को एसडीओपी देवनारायण यादव ने कहा कि आगामी दिनों में ईदज्जुहा, संत कबीरदास जयंति, मोहर्रम, श्री कृष्ण जन्माष्टमी सहित अनेक धार्मिक त्यौहारों के दौरान कानून व्यवस्था बनाएं, रखें, सभी त्यौहार परंपरागत तरीके से आपसी सोहार्द्र एवं शांतिपूर्ण ढंग से मनाएं। साथ ही नगर के सभी नागरिकों एवं व्यापारियों से आग्रह है कि वो अपने घरों एवं प्रतिष्ठान के सामने मुख्य मार्ग की तरफ मुंह करके सीसीटीवी कैमरे अवश्य लगाए। ताकि भविष्य में उनके घरों एवं प्रतिष्ठान पर कोई घटना दुर्घटना हो या चोरी आदि की घटना हो तो उनका पता लगाने में सहयोग मिल सके। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा त्यौहारों के दौरान शांति भंग करने वाले असामाजिक तत्वों का बख्शा नहीं जाएगा, उनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
एसडीएम ढोके ने त्योहारों के दौरान विद्युत विभाग को निर्बाध विद्युत व्यवस्था के लिए एमपीईबी दिग्विजयसिंह दांगी को एवं नगर पालिका के अधिकारी सीएमओ ओपी नागर को साफ-सफाई एवं पेयजल व्यवस्था सुचारू रखने के निर्देश दिए। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष सजनसिंह कलारिया, मार्केटिंग अध्यक्ष लक्ष्मणसिंह कांवल,लोकतंत्र सेनानी संघ जिला उपाध्यक्ष गोवर्धन शुक्ला, सामाजिक कार्यकर्ता विष्णु भावसार, सांसद प्रतिनिधि मुकेश हरदेनिया, पार्षद प्रतिनिधि दिलीप जैन सारँगयाखेड़ी, श्रमजीवी पत्रकार संघ अध्यक्ष मांगीलाल सोनी, पूर्व सरपंच राधेश्याम सूर्यवंशी, भाजपा युवामोर्चा मण्डल महामंत्री राधेश्याम यादव, पूर्व पार्षद फकीरमोहम्मद खान, शहर काजी शफीक खान, थाना प्रभारी गगन बादल, नायब तहसीलदार राजेश श्रीमाल आदि उपस्थित थे।