वेतनवृद्धि के लिए मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन मंत्री को दिया
ब्यावरा। राज्य कर्मचारी संघ शिक्षक संघ समग्र शिक्षक संघ लिपिक वर्ग पेशन संघ बिजली महासंघ की और से मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन नारायण सिंह पंवार को सौपा शासकीय सेवको को सेवानिवृत्त होने पर जून माह मे वेतनवृद्धि का लाभ नही मिलता क्योकि साल मे एक बार ही जुलाई माह मे वेतनवृद्धि मिलती है कुछ शासकीय सेवको ने अदालत मे अपील की थी अदालत ने वेतनवृद्धि देना उचित बताया संबंधित को लाभ दिया जावे। सभी संघ की मांग है कि सरकार कैबिनेट मे प्रस्ताव पारित कर सभी शासकीय सेवको लाभान्वित करे। इस अवसर पर राज्य कर्मचारी संघ से गोपाल शर्मा जगन्नाथ लोधी जनशिक्षक नरसिंह शर्मा बापू सुमन जिलाध्यक्ष समग्र दिलीप कुमार कसेरा अशोक सक्सेना श्याम भटनागर घीसालाल जांगडे अध्यक्ष पेशनर संघ से कालूराम शाक्यवार केशरसिंह नागर भारतसिह सिकरवार मंडी से राजेश सक्सेना गोपाल साहू ने ज्ञापन दिया।