बामन घाट बांध पर मरम्मत कार्य शीघ्र कराए जाने की मांग
शुजालपुर। नेवज नदी पर बने बामन घाट पर मरम्मत कार्य एवं एक बोर खनन और कराने के लिए सामाजिक कार्यकर्ता एवं पूर्व पार्षद पं. प्रवीण जोशी ने मांग करते हुए पत्र शुजालपुर एसडीएम, सीएमओ एवं नपा अध्यक्ष को प्रेषित किया। पूर्व पार्षद ने कहा कि वर्तमान में नागकिों को भीषण जल संकट का सामना करना पड़ रहा है, इसे देखते हुए जटाशंकर महादेव मंदिर के पीछे जमधड नदी के तट पर एक बोर खनन और करवाया जाए। साथ ही नगर व क्षेत्र का स्थाई प्रमुख जल स्त्रोत बामन घाट डेम की मरम्मत करवाई जाए। यह कार्य अमृत 2.0 योजना के अंतर्गत किया जाना प्रस्तावित है। पूर्व पार्षद ने कहा कि बामन घाट पर मरम्मत कार्य कराए जाने की नगर पालिका शुजालपुर द्वारा कार्यालयीन प्रक्रिया पूर्ण की जा चुकी है उसके बाद भी ठेकेदार द्वारा कार्य नहीं किया जाना समझ से परे है। पिछली बार बरसात में बामन घाट डेम की पाल ग्राम रिछोदा की और वाली पाल बरसाती पानी के तेज बहाव के चलते बह गई थी जिससे रिछोदा ग्राम का संपर्क टूट गया था। नागरिकों की पेजयल व्यवस्था के लिए बने इस महत्वपूर्ण स्त्रोत की मरम्मत आवश्यक है।