पौधे लगाकर तापमान और जल संकट की समस्या को हल कर सकते है
शुजालपुर। शासकीय जवाहर लाल नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय शुजालपुर में जल संरक्षण विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता के रूप में बॉटनी विभाग के डॉ. योगेंद्र लोवंशी ने पर्यावरण को होने वाली हानियों एवं पर्यावरण एवं जल संरक्षण किस प्रकार किया जा सकता है विषय पर अपनी बात रखी। डॉ. लोवंशी ने कहा की पौधे लगाकर हम कैसे तापमान को नियंत्रित कर सकते है और जल संकट जैसी ज्वलंत समस्या को हल कर सकते है। इसी अवसर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार शर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे महाविद्यालय को हरा भरा करने में अपना पूर्ण सहयोग देंगे। इसी अवसर पर एन एस एस कार्यक्रम अधिकारी राकेश कुमार सोलंकी ने पर्यावरण एवं जल संरक्षण की महत्वता पर प्रकाश डाला, आभार जनभागीदारी समिति के जयस मालवीय ने माना। 40