उज्जैन में कोरोना के 212 संक्रीमित

उज्जैन। कोरोना की तीसरी लहर में रविवार रात एक बार फिर संक्रमण का दोहरा शतक लगा है। पॉजिटिव दर 11.66 प्रतिशत होना सामने आई है। देर रात भी सबसे अधिक संक्रमितों की संख्या शहर में ही रही, वैसे पूरे जिले में पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। तीसरी लहर में कोरोना संक्रमण का पिक आता दिखाई दे रहा है। देर रात 12 बजे जारी हेल्थ बुलेटिन में एक बार फिर 212 पॉजिटिव मरीज होना सामने आए हैं, जिसके चलते जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 1818 पहुंच गई है। रविवार को पॉजिटिव दर 11.66 प्रतिशत रही। सबसे अधिक संक्रमण एक बार फिर शहर में सामने आया है 142 पॉजिटिव शहर में मिले हैं। बडऩगर में 30, महिदपुर 8, तराना 6, नागदा 14, खाचरौद, 4, घटिया 1 और ग्रामीण क्षेत्र के 7 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। 212 पॉजिटिव सामने आने के साथ ही स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा 149 रहा।

Author: Dainik Awantika