एनटीए में सुधार की जरूरत दोषी को देंगे कठोर सजा

नई दिल्ली। नीट एग्जाम के पेपर लीक होने की खबर के बीच केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद प्रधान ने बड़ा बयान दिया है। बता दें कि पहले वो नीट एग्जाम में हुए धांधली से इनकार कर रहे थे। हालांकि, अब वो यूटर्न लेते नजर आ रहे हैं। उन्होंने देशभर में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) के खिलाफ बड़े पैमाने पर हो रहे विरोध प्रदर्शन के बीच इस बात को माना है कि नीट एग्जाम के रिजल्ट में कुछ गड़बड़ी हुई है। उन्होंने कहा कि इस जांच में जिन भी बड़े अधिकारी का नाम सामने आएगा उन्हें माफ नहीं किया जाएगा। उन्होंने ये भी माना की नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) को रिजल्ट के संबंध में सुधार करने की जरूरत है।

Author: Dainik Awantika