पेशवाई में मुख्यमंत्री भी शामिल, गंगा पूजन किया
महाकाल मंदिर ने शिप्रा तीर्थ यात्रा
के हजारों यात्रियों को पिलाई छाछ
– स्वागत में फूलों की वर्षा, हरसिद्धि चौराहे तक बिछाया कालीन
महाकाल मंदिर प्रबंध समिति ने रविवार को नगर में निकली शिप्रा तीर्थ परिक्रमा यात्रा में शामिल हुए हजारों यात्रियों को ठंडा पानी व छाछ पिलाई। नगर का भ्रमण करते हुए जब यात्री महाकाल मंदिर के सामने से होकर गुजरे तो उन पर पुष्प वर्षा भी की गई।
इतना ही नहीं मंदिर प्रबंध समिति ने यात्रियों के स्वागत मेंं महाकाल मंदिर के सामने से लेकर हरसिद्धि चौराहे तक कालीन भी बिछाया था। मार्ग में दोनों ओर केसरिया ध्वज भी लगाए गए। उज्जैन में जल संरक्षण और संवर्धन के लिए 20 सालों से यह यात्रा निकाली जा रही है। दो दिवसीय यात्रा महाकाल मंदिर के सामने से शिखर दर्शन करना भी शामिल किया गया है। यहां से यात्री दर्शन करते हुए जय महाकाल के जयकारे लगाते हुए शिप्रा के रामघाट के लिए आगे बढ़े व इतने जोरदार स्वागत से खुश हो गए।