दोस्तों के साथ आया नाबालिग क्षिप्रा नदी गऊघाट पर डूबा। 2 घंटे की तलाश के बाद निकाला गया शव

उज्जैन। दोस्तों के साथ क्षिप्रा नदी गऊघाट नहाने आया नाबालिग रविवार शाम डूब गया। उसे तैरना आता था, गोता लगाने के बाद बाहर नहीं आया तो उसकी तलाश शुरू की गई। 2 घंटे की तलाश के बाद शव बाहर निकाला गया। नानाखेड़ा जवाहरनगर में रहने वाला प्रणव पिता अनिल बोरकर 15 वर्ष रविवार शाम को दोस्तों के साथ गऊघाट क्षिप्रा नदी पर नहाने आया था। वह दोस्तों के साथ गोता लगा रहा था। घाट से उसने जैसे ही गोता लगाया, बाहर नहीं आया। दोस्तों को दिखाई नहीं दिया तो उसके डूबने की आशंका जताकर शोर मचाया। घाट के आसपास काफी लोग थे, सभी एकत्रित हो गये और नीलगंगा थाना पुलिस को सूचना दी गई। शाम 5 बजे के लगभग पुलिस मौके पर पहुंची और डूबे नाबालिग की तलाश के लिये एसडीईआरएफ की टीम को बुलाया गया। दोस्तों ने परिजनों को सूचना दे दी थी, वह भी गऊघाट पहुंच गये थे। एसडीईआरएफ के दीपक, सुनील, धर्मेन्द्र, राहुल ने तलाश शुरू की। करीब 2 घंटे बाद प्रवण को बाहर निकाला गया। उसकी मौत हो चुकी थी। बताया जा रहा था कि उसके सिर पर चोंट लगी थी, एएसआई अशोक त्रिवेदी  के अनुसार शव को जिला अस्पताल पहुंचाया गया है। मामले में मर्ग कायम कर सोमवार सुबह पोस्टमार्टम कराया जाएगा। उस वक्त परिजनों के बयान दर्ज किये जाएगें, उसके बाद ही डूबे नाबालिग के संबंध में पूरी जानकारी सामने आ पायेगी। शव मिलने के बाद परिवार गमगीन था।