मुस्लिम समाज मना रहा ईद उल अज़हा, सभी मस्जिदों में अदा हुई नमाज
बकरों की होगी कुर्बानी, बाजार में बकरों की लग रही बोली
इंदौर/उज्जैन। इस्लामी महीने जिल हिज्ज की 10 तारीख को आज ईद उल अजहा मनाई जा रही है। इंदौर उज्जैन भोपाल साहित्य प्रदेश भर में शहर की सभी मस्जिदों में सोमवार सुबह ईद की नमाज अदा की गई। भोपाल में ईद की पहली नमाज ईदगाह पर शहर काजी सैयद मुश्ताक अली नदवी ने अदा करवाई।
आल इंडिया मुस्लिम त्योहार कमेटी अध्यक्ष डा. औसाफ शाहमीरी खुर्रम ने बताया कि अकीदत का यह त्योहार 3 दिन तक चलता रहेगा।
बाजार गुलजार
ईद उल अजहा पर्व पर शहरों के बाजार में रौनक दिख रही है। शहर सहित आसपास के गांवों से ग्रामीण बकरे लेकर पहुंच रहे हैं। लोग बकरों की खरीदारी कर रहे हैं।
दाऊदी बोहरा समुदाय ने रविवार को मनाई ईद
दाऊदी बोहरा समुदाय द्वारा इंदौर, उज्जैन, भोपाल शहर की मस्जिदों में रविवार को ईद की नमाज अदा की। इसके बाद बोहरा समाज ने कुर्बानी देकर अल्लाह के लिए अपनी अकीदत पेश की। दाऊदी बोहरा समुदाय के कमरुद्दीन दाऊदी ने बताया कि ईद उल अजहा के मौके पर शहर की मालीखेड़ा, सैफिया रोड, अलीगंज, सईद कालोनी आदि जमातखाना में ईद का विशेष खुतबा हुआ। इस मौके पर सभी ने देश में शांति, समृद्धि और उन्नति की कामना की।