मानसून ठहरा, मप्र में देरी से आएगा
दैनिक अवन्तिका भोपाल
अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में ब्रांच कमजोर होने से मानसून गुजरात में ठहरा हुआ है। इस कारण 15 जून तक यह मध्यप्रदेश में एंटर नहीं हुआ है। प्रदेश में मानसून की एंट्री की यही सामान्य तारीख है। अब यह 19-20 जून तक बालाघाट, डिंडोरी से मध्यप्रदेश में आ सकता है।
उधर, भोपाल में सोमवार तड़के तेज हवा चलने के बाद बारिश हुई। बादल गरजने के साथ बिजली भी कड़की। रायसेन में भी रिमझिम बारिश हुई। गैरतगंज में आकाशीय बिजली गिरने से एक व्यक्ति जीवनगिरी गोस्वामी (54) की मौत हो गई। वह बीना नदी डैम पर खड़े होकर मोबाइल पर बात कर रहा था। छिंदवाड़ा-सिवनी में ओले गिरने का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग भोपाल की सीनियर वैज्ञानिक दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया, ‘फिलहाल, प्रदेश में प्री-मानसून एक्टिविटी जारी रहेगी। सोमवार को भोपाल के अलावा इंदौर, जबलपुर संभाग में बारिश की संभावना है।