हफ्ता नहीं देने पर ऑटो चालक को मारे चाकू

उज्जैन। शिप्रा नदी रामघाट से रविवार-सोमवार रात सावरी छोड़कर लौट रहे ऑटो चालक अजय पिता महेश मालवीय निवासी केडी गेट के पास को छोटी रपट के पास बदमाश विशाल पिता रामू निवासी दानी गेट ने रोक लिया और हफ्ता देने की मांग करने लगा। ऑटो चालक ने बदमाश को दरकिनार कर आगे बढ़ने का प्रयास किया तभी बदमाश ने चाकू से वार कर दिए। ऑटो चालक में खुद को बचाने के लिए ऑटो ऑटो और बदमाश का सामना करते हुए शोर मचाया तो बदमाश जान से मारने की धमकी देकर भाग निकला। घायल ऑटो चालक रात में ही महाकाल थाने पहुंचा। पुलिस ने प्राथमिक उपचार करा कर उसके बयान दर्ज कर बदमाश विशाल के खिलाफ हफ्ता वसूली और चाकू बाजी करने का प्रकरण दर्ज कर लिया। सोमवार को बदमाश की तलाश में दबिश दी गई लेकिन वह फरार होना सामने आया। शहर में पिछले कुछ दिनों से बदमाशों द्वारा हफ्ता वसूली को लेकर लोगों को डराया धमकाया जा रहा है और मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी जा रही है। अधिकांश मामले शराब पीने के पैसे नहीं देने पर होना सामने आ रहे हैं।

Author: Dainik Awantika