अपराधों में शामिल 70 बदमाशों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई

उज्जैन। मुख्यमंत्री के गृहनगर में अपराधों पर अंकुश लगाए रखने के लिए पुलिस द्वारा लगातार बदमाशों के खिलाफ एक्शन लिया जा रहा है। अपराधों में जमानत पर न्यायालय से रिहा हुए बदमाशों की गतिविधियां कम नहीं होने पर जमानत निरस्त कराई जा रही है। वही लगातार हिस्ट्रीशीटर, जिलाबदर, संदिग्धों के साथ आए दिन दहशतगर्दी फैलाने वालों की तलाश में सर्चिंग की जा रही है। रविवार सोमवार रात सर्चिंग के दौरान पुलिस ने 70 अपराधिक प्रवृत्ति के बदमाशों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए बाउंड ओवर कराया है। 10 अपराधियों के खिलाफ धारा 151 की कार्रवाई की गई है। 60 बदमाशों के खिलाफ धारा 107, 116 की प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए बाउंड ओवर किया गया है। रात में भी सर्चिंग के दौरान 11 गिरफ्तारी वारंट और 26 जमानती वारंट भी तामील कराए गए हैं। एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि पुलिस की अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। फरार चल रहे बदमाशों की गिरफ्तारी के निर्देश भी थाना पुलिस को दिए गए हैं। शहर में कानून व्यवस्था बनी रहे और अपराधों पर अंकुश को लेकर सभी प्रयास किया जा रहे हैं।

Author: Dainik Awantika