अंतर्राज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश 10 लाख के सोने-चांदी के जेवर बरामद
शाजापुर। सूने घरों में घूसकर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का पदार्फाश करते हुए कालापीपल पुलिस ने लाखों रुपये के आभूषण बरामद करने के साथ ही आरोपी को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 25 मई 2024 को फरियादी आशीष पिता शंकरलाल परमार उम्र 26 साल निवासी ग्राम मांदलाखेड़ी के द्वारा थाना कालापीपल पर रिपोर्ट दर्र्ज करवाई गई थी कि अज्ञात चोरों के द्वारा उसके घर का ताला तोडकर घर में रखे सोने-चांदी के जेवरात और नगदी रुपये कर लिए गए हैं। वहीं 27 मई 2024 को फरियादी वरेंद्रसिंह पिता मोरसिंह राठौड़ उम्र 49 साल निवासी ग्राम खमलाय के द्वारा रिपोर्ट लेख करवाई गई थी कि 26 मई 2024 की रात्रि में अज्ञात चोरों के द्वारा घर का ताला तोडकर सोने-चांदी के जेवरात एवं नगदी चोरी कर लिए गए हैं।
मामले में पुलिस अधीक्षक यशपाला सिंह राजपूत के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीएस बघेल एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पिंटूकुमार बघेल शुजालपुर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कालापीपल मनोहरसिंह जगेत के नेतृत्व में टीम गठित की गई। गठित टीम ने अभियान के दौरान आरोपी सचिन पिता राजेंद्र उर्फ इंदर कंजर उम्र 30 साल निवासी कंजर डेरा पीपलरावा देवास को गिरफ्तार कर चोरी गए सोने-चांदी के जेवरात जब्त किए। साथ ही अन्य फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस ने बताया कि आरोपी दिन में गांवों में घूम कर रेकी करते थे और रात में चोरी की वारदात को अंजाम देते थे।