इंदौर में ओमिक्रॉन के सब वैरिएंट BA.2 की दस्तक, 16 संक्रमितों में 4 बच्चे

यह सबसे तेजी से फैलने वाला खतरनाक स्ट्रेन

ब्रह्मास्त्र इंदौर। शहर में ओमिक्रॉन के सब वैरिएंट BA.2 ने दस्तक दे दी है। ओमिक्रॉन के नए स्ट्रेन से शहर में 16 लोग संक्रमित मिले हैं। इनमें 6 बच्चे भी हैं। बता दें, BA.2 स्ट्रेन को ओमिक्रॉन का सबसे तेजी से फैलने वाला वैरिएंट माना जा रहा है। तीसरी लहर भी जानलेवा होती जा रही है। इंदौर में चार नई मौत हुई हैं। 2665 केस मिले हैं। भोपाल में 2128 नए केस मिले हैं और 1 मौत भी हुई है। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। ये बात खुद उन्होंने ट्वीट कर बताई। रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा और मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल भी संक्रमित हो गए हैं।
ग्वालियर-चंबल बेल्ट के सबसे बड़े अस्पताल जयारोग्य चिकित्सालय में 220 में से 112 जूनियर डॉक्टर अभी तक कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं।
जूनियर डॉक्टरों का नया बैच न आने से पहले से ही काम का बोझ झेल रहे जूनियर डॉक्टरों पर अपने आधे से अधिक साथियों के संक्रमित हो जाने से वर्कलोड और बढ़ गया है।