गंगा दशमी महापर्व- अब राम मय होगी गली-गली, रामायण के आधार पर किए नामकरण

16जून से राम नाम से की एक और अनोखी शुरुआत

उज्जैन। महाकाल की नगरी उज्जैन धार्मिक नगरी से पूरे देशभर में एक नया संदेश जारी किया जा रहा है एक तरफ पूरा देश राम मय है,, तो वही श्री राम के भक्त अब राम जी के नाम पर एक नई सौगात लेकर आ रहे हैं जहाँ उज्जैन में सांदीपनी नगर ढांचा भवन से राम मय गली गली अभियान की शुरुआत की ,, जिसमें सांदीपनी नगर ढांचा भवन में स्थित 48 गलियों के रामायण के पात्रों के आधार पर नामकरण किए।

देश में पहली बार इस आयोजन की शुरुआत धार्मिक नगरी उज्जैन मे रौनक गुर्जर श्रवण कुमार के निवास स्थित सांदीपनी नगर ढांचा भवन पुरानी टंकी से श्री राम मंदिर से शुरुआत की जिसमें ढांचा भवन में स्थित गलियों के रामायण के पात्रों के आधार पर नामकरण किए गए.. जिसमें राम गली लक्ष्मण.. दशरथ गली सुमित्रा गली.. गली श्रवण मार्ग ,, हनुमान गली अंगद गार्डन ऐसे क्षेत्र में तीन मार्क और गलियों के नामकरण किए.. इस पायल में रहवासियों ने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया और.. इस पहल की जमकर प्रशंसा की.. वहीं रह वासु में इस मुहिम के तहत एक पारिवारिक समैल देखने को मिला.. लोग आपस में बात करते नजर आए की दशरथ गली के हैं यदि किसी भी गली जैसे.. भारत गली लक्ष्मण गली हनुमान गली.. सीता गली में कोई समस्या आए तो दशरथ गली के लोगों को साथ देना देना ही है .. राम गली के लोग तो साथ आएंगे ही सही.. इसे हर गलियों के लोग आपस में बात करते रहे कि अब एक रिश्ता सा क्षेत्र में बन चुका है रहवासियों में आपस में इस नामकरण की पहले से।