महाकाल के दरबार पहुंचे कैलाश विजयवर्गीय, गर्भगृह में किया पूजन अर्चन 

दैनिक अवंतिका उज्जैन। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय सोमवार को बाबा महाकाल के दरबार में पहुंचे। उन्होंने गर्भगृह में पहुंचकर पूजन, अर्चन किया और नंदी हाल में बैठकर ध्यान लगाया।

महाकाल मंदिर के पुजारी आशीष गुरु ने विजयवर्गीय का पूजन कराया। यहां उन्होंने महाकाल का जलाभिषेक कर एक संकल्प भी लिया। इसके बाद वे नंदी हॉल में पहुंचे, जहां ध्यान लगाया। इसके बाद उन्होंने नंदी जी के कानों में अपनी मनोकामना कही।