Posted in उज्जैन ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला ने लिया महाकाल का आशीर्वाद Dainik Awantika June 18, 2024 0 2 दैनिक अवंतिका उज्जैन।मध्यप्रदेश के नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला मंगलवार को उज्जैन प्रवास के दौरान महाकाल दर्शन करने पहुँचे। उन्होंने गर्भगृह के बाहर से दर्शन कर आशीर्वाद लिया। पूजन दिनेश पुजारी ने सम्पन्न कराया। Author: Dainik Awantika Instagram Related Articles 0 1 शिप्रा शुद्धिकरण को लेकर शिवसेना मैदान में, उज्जैन में कार्यकर्ता सम्मेलन – मंच से पदाधिकारियों को शस्त्र भेंट कर किया सम्मान, ज्ञापन देकर श्रमदान किया 0 1 दूसरे थानों से बुलाना पड़ती है महिला अधिकारी खाराकुआ थाना क्षेत्र की सुरक्षा-व्यवस्था 24 पुलिसकर्मियों के भरोसे 0 2 जलस्तर उतारने के लिए मां शिप्रा से की प्रार्थना, दुग्धाभिषेक कर पूजा अर्चना की 0 2 उज्जैन में टोटल लॉकडाउन के दौरान होम डिलीवरी 8 से 12