महाकाल मंदिर में कोलकाता के भक्त ने चांदी का मुकुट दान किया

दैनिक अवंतिका । महाकाल मंदिर में मंगलवार को कोलकाता से आए भक्त मुनेश्वर झा ने चांदी का मुकुट दान किया। जिसका कुल वजन 1261 ग्राम है। उक्त मुकुट मंदिर प्रबंध समिति के कर्मचारियों ने प्राप्त पर दानदाता का सम्मान किया।